उपायुक्त की अध्यक्षता में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN) की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गईकार्यशाला के लक्ष्य के अनुरूप बच्चों में दक्षता विकास का कार्य किया जाय
चतरा :-राजकीय संपोषित +2 उच्च विद्यालय चतरा में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN) की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में मूलभूत भाषा गणित की दक्षता विकास हेतु शिक्षकों को FLN कार्यक्रम की बुनियादी आवश्यकताओं पर व उसके क्रियान्वयन हेतु विकसित अधिगम सामग्री पर प्रशिक्षित करना है। कार्यशाला की शुरुआत उपायुक्त द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसके उपरांत कार्यशाला के बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निपुण भारत के साथ बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN) राष्ट्रीय स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों को निपुण करने हेतु भारत व राज्य सरकारों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन सतत रूप से किया जा रहा है। इसी कड़ी में झारखंड सरकार द्वारा अपने प्रदेश के शिक्षकों को उक्त कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उपायुक्त श्री अबु इमरान ने शिक्षा की महत्ता बताते हुए कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान बच्चों की विकास प्रक्रिया के महत्वपूर्ण आधार है और इसके क्रियान्वयन में शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों का भी बहुत योगदान होता है। उन्होंने कहा कि विश्वस्तर पर शिक्षा पद्वति के उथान के लिए काफी प्रेरणादायक काम किया जा रहा है ऐसे में हमें अपनी बुनियादी व्यवस्था को और ज्यादा परिपूर्ण बनाने की जरूरत है। कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान को सुदृढ़ किया जाए।उक्त कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।।