लावालौंग के मंधनियां में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ हजारों लोगों ने किए आवेदन
लावालौंग : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत मंधनिया पंचायत के पंचायत सचिवालय परिसर मेंसरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विधिवत बीपीओ, निरंजन कुमार सिंह,मुखियादहनी देवी, पंचायत सचिव संदीप कुमार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों के द्वारा दीप प्रज्वलित और फीता काट कर कार्यक्रम का शुआरंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत् विभिन्न तरह का...