Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

अंकित हत्याकांड के विरोध में महिलाओं का फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरीं सौ से अधिक महिलाएं, उठाई न्याय की मांग

चतरा: शहर के बहुचर्चित अंकित हत्याकांड के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश अब सड़कों पर नजर आने लगा है। दीभा मुहल्ले की करीब 100 महिलाओं ने सोमवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर मृतक को श्रद्धांजलि दी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।यह कैंडल मार्च अंकित के दीभा स्थित आवास से शुरू होकर पुरनियां तालाब, जतराहीबाग होते हुए केशरी चौक तक पहुंचा। मार्च में शामिल महिलाओं के हाथों में जलती मोमबत्तियां और न्याय की पुकार वाले पोस्टर थे। महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि अंकित की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और सभी दोषियों को त्वरित व कठोर सजा दी जाए। साथ ही, उन्होंने मृतक के आश्रित परिवार को सरकारी रोजगार देने की भी मांग की।

Leave a Response