प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) की 10वीं वर्षगांठ पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन


Chatra : प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज चतरा जिले में विभिन्न विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालयों, जिनमें केजीबीवी, +2 विद्यालय आदि सम्मिलित रहे—में छात्रों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसी प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गईं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली के माध्यम से खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के उद्देश्यों, डीएमएफटी की उपलब्धियों तथा सामाजिक-आर्थिक विकास में इनके योगदान को जन-जन तक पहुँचाया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं बच्चों में खनिज क्षेत्र कल्याण योजना से जुड़े सकारात्मक बदलावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास में डीएमएफटी की भूमिका को रेखांकित करना था। उपायुक्त ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस आयोजन के सफल संचालन हेतु निर्देशित भी किया था। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती कीर्तिश्री जी ने कहा कि यह आयोजन न केवल पीएमकेकेकेवाई की 10 वर्षों की यात्रा का उत्सव है, बल्कि यह सामुदायिक भागीदारी, पारदर्शिता और सतत विकास के संकल्प को भी सुदृढ़ करता है।