सन 1857 ई की लड़ाई के दौरान सूबेदार जय मंगल पांडेय एवं सूबेदार नादिर अली शाह द्वारा चतरा जिले में मारे अंग्रेजों की कब्रगाह एवं चर्च का उपायुक्त ने भ्रमण कर ऐतिहासिक तथ्यों को खंगाला। उपायुक्त ने कब्रगाह की अच्छे से साफ-सफाई कराने एवं सुंदरीकरण को लेकर विभाग को पत्राचार करने का दिया निर्देश, वहीं समीप स्थित चर्च का भी किया निरीक्षण
भारत के इतिहास में चतरा जिला एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। सन 1857 ई में सूबेदार जय मंगल पांडेय एवं सूबेदार नादिर अली शाह द्वारा जब अंग्रेजों के विरुद्ध जंग छिड़ी उस दौरान नादिर अली शाह एवं जय मंगल पांडेय द्वारा चतरा जिले में लगभग 56 अंगेज मिलिटेंट को मार गिराया गया एवं उनमें से 3 ऑफिसर रैंक के अधिकारी का कब्रगाह बनाया गया। उक्त क़ब्रगाह का भ्रमण करने आज उपायुक्त अबु इमरान ने चतरा के आदर्श मुहल्ला स्थित अंग्रेजों के कब्रगाह पहुंचे एवं वहां से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को खंगाला। उपायुक्त ने कब्रगाह में अंकित संदेशों को पढ़ा। वहीं मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को क़ब्रगाह की साफ सफाई करने समेत सुंदरीकरण को लेकर रामगढ़ बटालियन एवं पर्यटन सचिव को पत्राचार करने का निर्देश दिया।वहीं उपायुक्त ने पास के चर्च का भी निरीक्षण किया। चर्चा परिषर में उपायुक्त ने चर्च के फादर से भी मुलाकात किया। उनसे इतिहास से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी लिया। वहीं उपायुक्त ने चर्चा परिषर में बास्केटबॉल कोर्ट, इंडोर/आउट डोर स्टेडियम समेत अन्य को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने जात्राहिबाग चौक पर भी चतरा के इतिहास से जुड़े जानकारी एकत्र किया। इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अविनाश कुमार, जिला खेल कूद पदाधिकारी, तुषार राय, अंचल अधिकारी चतरा, भगीरथ महतो समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।