Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

चतरा में पेयजल संकट दूर करने को लेकर उपायुक्त से मिलीं रश्मि प्रकाश

चतरा: राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रश्मि प्रकाश ने आज चतरा जिला उपायुक्त रमेश घोलप से मुलाकात कर शहर में लगातार गहराते पेयजल संकट को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि गर्मी की शुरुआत के साथ उत्पन्न हो रही पानी की गंभीर समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। रश्मि प्रकाश ने कहा कि चतरा शहर के विभिन्न मुहल्लों में पिछले एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप पड़ी है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि काली पहाड़ी, ब्लॉक एवं पुरानी टंकी से जलापूर्ति होती है, परंतु पुरानी टंकी जिसकी क्षमता सबसे कम है, उस पर सर्वाधिक लोग निर्भर हैं। मार्च तक जहां दो-तीन दिन के अंतराल में पानी मिल रहा था, वहां सप्ताह भर से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। उन्होंने मांग की कि तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए तथा दीर्घकालिक समाधान के लिए जलापूर्ति प्रणाली के विस्तार और सुधार की दिशा में ठोस पहल की जाए। इस मौके पर उन्होंने आम जनता से भी संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संजीदा है और हर स्तर पर आवाज उठाई जाती रहेगी।

Leave a Response