Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

जिला समाज कल्याण, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न

 चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक की गई। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत् लाभुकों को चिन्हित कर विवाह निबंधन प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर निदेशित किया। साथ ही उन्होने कहा कि कोई भी लाभुक विवाह निबंधन प्रमाण पत्र के अभाव में इस योजना से वंचित नहीं हो।

बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत् कम आवेदन सृजित करने पर नराजगी जताते हुए महिला प्रवेक्षिका को निदेशित किया गया कि यथाशीघ्र सभी योग्य लाभुकों को चिन्हित कर आवेदन सृजन करना सुनिश्चित करें।प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत् प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त, तृतीय किस्त एवं correction queue में वांछित सुधार करना सुनिश्चित करें तथा इस योजना के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों से लिखित रुप में सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आगामी 30 नवम्बर, 2022 तक पोषण ट्रेकर एप पर शत प्रतिशत लाभुकों का इण्ट्री पूर्ण करना सुनिश्चित करें, समर अभियान अन्तर्गत वांछित सूधार एक सप्ताह के अन्दर न होने पर संबंधित सेविकाओं की चयनमुक्ति की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डी0पी0एम0, जे0एस0एल0पी0एस0 एवं सिविल सर्जन आपसी समन्वय स्थापित कर समर अभियान में वांछित सुधार कराना सुनिश्चित करें।तेजस्विनी परियोजना अन्तर्गत सभी कलस्टर समन्वयक एवं  युवा उत्प्रेरक का कैरियर काउंसिलिंग कराने हेतु निदेशित किया गया।बाल संरक्षण

बाल संरक्षण योजना अंतर्गत फोस्टर फैमिली के रूप में परिवार को आगे आकर अनाथ बच्चों का पालन पोषण करने तथा दत्तक-ग्रहण प्रक्रिया के माध्यम से हर बच्चा को परिवार से जोड़ने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करने तथा ग्राम बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष जो वार्ड सदस्य होते है का प्रशिक्षण कार्यक्रम करने को लेकर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त महोदय को जानकारी दी गई। साथ ही जिला में बाल गृह संचालन हेतु प्राप्त आवेदन की जानकारी दी गई। जिसे लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उक्त बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी, सिविल सर्जन श्याम नन्दन सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुण प्रशाद समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response