लावालौंग: प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पारामातु निवासी गौतम कुमार रविदास जी के बड़े भाई स्वर्गीय किशोरी रविदास के श्राद्ध कार्यक्रम में उनके निवास स्थान पारामातु में पूर्व मुखिया, सिमरिया विधानसभा जिला विधायक प्रतिनिधि सह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव संजय कुमार सुमन उपस्थित हुए, एवं शोक संतप्त परिवार से मिले l और गहरा दुख व्यक्त किया,एवं भगवान से प्रार्थना किये की उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं उत्तम लोक प्राप्त करें।
*मो० साजिद*
add a comment