Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

मंजीत सिंह बने मुखिया संघ के जिला महासचिव

 चतरा :-मयूरहंड प्रखंड के मंझगावा पंचायत के तेज तर्रार युवा मुखिया मंजीत सिंह को जिला मुखिया संघ ने जिला महासचिव पद पर मनोनीत किया है। मंजीत सिंह को हाल ही में दिशा कमिटी में निगरानी समिति का भी सदस्य बनाया गया है। बताते चले अपने बेहतर कार्य व मृदुल भाषी की पहचान बना चुके मंजीत सिंह पीछे मुड़ कर देखने की कोशिश में नही है। सिंह ने अपने पंचायत सचिवालय को पूरे जिला में एक नई पहचान दी है। उनका मानना है कि हम जिस स्थान पर कार्य करते है वह स्थान मंदिर के समान होना चाहिए। उसकी खूबसूरती व देखरेख मेरा पहला कर्तव्य बनता है। मेरी पहचान वही से होती हैं। पंचायत में विकास का खाका पंचायत सचिवालय से ही तैयार होता है। यदि पंचायत सचिवालय ही बीमार है तो पंचायत का विकास संभव नही होगा। सिंह ने यूथ मयूरहंड से बात करते हुए कहा कि लोगो का प्यार व मार्गदर्शन मुझे इसी प्रकार मिलता रहे। मैं एक छोटा भाई व बेटा बन कर अपने कर्तव्य का पालन करता रहूंगा।।

राजकुमार दांगी

Leave a Response