

Chatra : लावालौंग प्रखण्ड में विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के माननीय सचिव महोदया के निर्देशानुशार आज दिनांक 21.08.2025 दिन बृहस्पतिवार को लावालौंग प्रखण्ड के पुरानाडीह गांव में पीएलवी(अधिकार मित्र)जनेश कुमार यादव ,अभिषेक कुमार ठाकुर एवं रविकांत कुमार के द्वारा अकेले नहीं है आप (World Senior citizen Day) पर जागरूकता अभियान चलाया गया ! और लोगो को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में बताया गया!
रिपोर्टर मो० साजिद
add a comment