Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण (बाल संरक्षण की विभिन्न इकाई) सहित विभागीय समीक्षात्मक बैठक संपन्न।

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में समाज कल्याण (बाल संरक्षण की विभिन्न इकाई) सहित विभागीय समीक्षात्मक बैठक की गई।बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का प्रगति प्रतिवेदन, वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत कन्यादान योजना का प्रगति प्रतिवेदन, आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, पोषण ट्रैकर डैसबोर्ड रिपोर्ट, जीरो से 05 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीकरण समेत अन्य की क्रमवार समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कन्यादान योजना में हंटरगज व टंडवा परियोजना का लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि शून्य है। इस संदर्भ उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि अविलंब लक्ष्य को पूर्ण करें। अन्यथा विभागीय कार्रवाई हेतु विभाग को प्रेषित की जाएगी।बैठक में मामला सामने आया कि कान्हाचट्टी प्रखंड के बकचुंबा क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में एक सेविका आंगनवाड़ी केंद्र को अपना मकान समझ कर निवास कर रही है। उपायुक्त ने संबंधित महिला सुपरवाइजर आशा पासवान को सख्त निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सेविका को वहां से खाली कराएं और सुचारू रूप से आंगनवाड़ी का संचालन कराएं।उन्होंने कहा जिले में किराए पर चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र का किराया भुगतान माह अगस्त से किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा।साथ ही कहा कि पूर्ण भवन आंगनवाड़ी केंद्र में किराए पर चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र को शिफ्ट करें।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि पूरक पोषाहार अभिश्रव माह अप्रैल 2023 का सिमरिया एवं टंडवा का अप्राप्त रहने के कारण जिला स्तर पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसे लेकर उपायुक्त ने कहा शेष माह मई व जून 2023 का सभी परियोजना का अभिश्रव जिला कार्यालय में अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर उन्होंने सभी बाल परियोजना पदाधिकारी को कहा लक्ष्य के विरुद्ध निर्धारित तिथि 26/07/2023 तक अंतिम रूप से लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु भौतिक सत्यापन करते हुए आवेदन उपलब्ध करा देंगे। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्राप्त आवेदनों का स्वीकृति कराते हुए सभी स्वीकृत लाभुकों के खाते में दिनांक 14/08/2023 को एक साथ भुगतान करने की पूरी तैयारी पूर्ण कर लेंगे।पोषण ट्रेकर पोर्टल पर लाभुकों के आंकड़ा का शत प्रतिशत प्रविष्टि के साथ अन्य सभी इंडिकेटर की प्रविष्टि अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।जेएसएलपीएस को निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित कुपोषित बच्चे एवं अल्प वजन को बच्चो को पोषण टोकरी शत प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।सभी कुपोषण उपचार केंद्र पर अति गंभीर कुपोषित बच्चों को एम टी सी में भर्ती कराने का निर्देश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला सुपरवाइजर, आहार विशेषज्ञ को निर्देश दिया गया। साथ ही एसटीसी में अन्य कुपोषित बच्चो को नामांकित कर सेम कीट उपब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन चतरा को दिया गया।उक्त बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मूनी कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिमरिया रीना साहू, बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुण प्रसाद, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनंजय तिवारी, प्रखंड के सभी आहार विशेषज्ञ समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response