Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 24, 2025
Chatra News

प्रतापपुर प्रखंड में सेविकाओं एवं पोषण सखी की बैठक सम्पन्न,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू ने की अध्यक्षता

Chatra : प्रतापपुर प्रखंड सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रीना साहू की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं पोषण सखी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पोषण, बाल विकास और योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उपस्थित सेविकाओं एवं पोषण सखियों से क्षेत्र में संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली तथा उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में समय पर एंट्री सुनिश्चित की जाए।तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री माताओं को नियमित रूप से पोषण सेवा उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे विशेष पंजीकरण अभियान की भी समीक्षा की गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रीना साहू ने निर्देश दिया कि योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण ड्यू लिस्ट के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देशित किया कि पात्र गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी जाए। ड्यू लिस्ट के अनुसार घर-घर संपर्क कर लाभुकों का नाम, आधार, बैंक खाता आदि विवरण एकत्र कर PMMVY पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण किया जाए। योजना का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और आर्थिक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। पोषण अभियान, टीएचआर वितरण, वजन लंबाई ऊंचाई, की पोषण ट्रैकर में इंट्री एवं समुदाय आधारित गतिविधि आयोजित की जाए। कुपोषण की पहचान कर उच्च जोखिम वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराया जाय। श्रीमती साहू ने कहा कि पोषण सखियाँ समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में एक सेतु का कार्य करती हैं, अतः उन्हें नियमित रूप से घर-घर संपर्क करना चाहिए। बैठक में प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सुपरवाइजर, विभिन्न केंद्रों की सेविकाएं एवं पोषण सखियाँ मौजूद थीं। उपस्थित कर्मियों ने पोषण मिशन की सफलता के लिए संकल्प लिया।

Leave a Response