Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

लावालौंग प्रखण्ड सभागार में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित

Chatra : लावालौंग प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा की ओर से मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ न्याय बोर्ड चतरा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में मुख्य अतिथि ने लोगों को कानून से संबंधित विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में प्रचलित कुरीतियाँ जैसे अंधविश्वास,डायन-भूत की अफवाहें, दहेज प्रथा, बाल विवाह,भ्रूण हत्या तथा बालिकाओं के साथ होने वाले अत्याचार आज भी बड़ी सामाजिक समस्याएँ हैं।इन बुराइयों के खिलाफ सभी को जागरूक होकर कानूनी सहायता का उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों को 20 लाख रुपये का सांकेतिक चेक वितरित किया गया।साथ ही पेंशन योजनाओं का लाभ,जॉब कार्ड और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित दस्तावेज भी लाभार्थियों को प्रदान किए गए।इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधिक सेवा प्राधिकरण के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे शिविर से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के बाद लावालौंग थाना का भी निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से विधिक जागरूकता अभियानों को और प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया।इस मेगा शिविर ने न केवल लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया बल्कि लाभुकों के बीच दो अबूआ आवास समेत कई अन्य सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।शिविर में बीपीएम जेएसएलपीएस रंजय कुमार,मुखिया संघ अध्यक्ष कोलकोले मुखिया राजेश साहू,नेमन भारती जगदीश यादव,संतोष राम,पीएलवी जनेश कुमार यादव,अभिषेक कुमार ठाकुर, रविकांत कुमार,रेखा कुमारी और काजल कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर मो० साजिद

Leave a Response