Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

सीएसआर गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित

Chatra : उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) से संबंधित एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित कंपनियों, औद्योगिक इकाइयों एवं सीएसआर के तहत कार्य कर रही संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।बैठक में विभिन्न कंपनियों द्वारा अब तक किए गए सीएसआर कार्यों की समीक्षा की गई, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं आजीविका संवर्द्धन से संबंधित पहलें। उपायुक्त ने सभी कंपनियों को निर्देशित किया कि वे अपने सीएसआर फंड का समुचित उपयोग करते हुए जनहितकारी योजनाओं को प्राथमिकता दें। उन्होंने यह भी कहा कि सीएसआर गतिविधियों का प्रभाव स्थानीय समुदाय के जीवन स्तर में सुधार के रूप में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होना चाहिए। इसके लिए एक सीएसआर जिला योजना तैयार की जा रही है, जिसमें प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी सह सीएसआर नोडल पदाधिकारी तुषार रॉय, परियोजनाओं के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response