देर शाम उपायुक्त अबु इमरान ने ऑनलाइन माध्यम से डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं का किया समीक्षा,कहा संचालित विकास योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर करें पूर्ण



चतरा : देर शाम उपायुक्त श्री अबु इमरान ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से जिले में संचालित विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करने हेतु सभी कार्यकारणी एजेंसी के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, पेय जल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा, लघु सिंचाई, जिला परिषद, भवन प्रमंडल, कृषि विभाग, समेत अन्य कार्यकारणी एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की बिंदूवार समीक्षा की गई। उन्होंने कहा संचालित विकास योजनाओं में अनियमित्ता या किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि जो योजनाएं पूर्व में अनुमोदित हो चुकी है और अभी तक टेंडर व किसी कारणवश लंबित है उसके सभी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर लाएं। सिमरिया प्रखंड में छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता की तैयारी हेतु खोले जाने वाले केंद्र को लेकर शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया कर दी गई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में की जा रही कार्य की मॉनिटरिंग करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया। उपायुक्त ने कहा आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र के सिविल कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें और आगे कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें। इसमें लापरवाही बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं तकनीकी विभागों द्वारा भी किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए। उक्त ऑनलाइन बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, सभी संबंधित अधिकारी व सभी कार्यकारणी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।