

चतरा के संघरी घाटी में एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई है। चार पहिया वाहन गया से राउरकेला की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में अचानक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । हालांकि इस पूरे मामले में प्रशिक्षु डीएसपी वसीम राजा ने बताया कि मैं जोरी थाना जा रहा था कि अचानक संघरी घाटी में देखा एक गाड़ी जल रहा है मैंने पूरी तौर पर इसकी सूचना अग्निसमन को दी सूचना मिलने के बाद फ़ौरी तौर पर अग्निशमन पहुंचकर आग पर काबू पाया आगे उन्होंने बताया कि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ वहीं चालक ने बताया कि गया से राउरकेला जा रहे थे कि अचानक गाड़ी में धुएं का गंध आया तो हम लोग फौरी तौर पर गाड़ी से बाहर निकलकर गाड़ी में रखे सामान को बाहर निकाला उन्होंने कहा गाड़ी में हम दो लोग थे और दोनों सुरक्षित है सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली और किराण की मदद से गाड़ी को लोड कर सदर थाने ले आई है