

चतरा। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में जिला ओलम्पिक संघ के सहयोग से शनिवार को स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 20 सितम्बर से 27 दिसंबर तक आयोजित 8 दिवसीय खेलो झारखण्ड का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा सांसद कालीचरण सिंह और उपायुक्त कृतिश्री जी और
विशिष्ट अतिथि के रूप में सिमरिया के भाजपा विधायक कुमार उज्ज्वल,जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिंहा,आरक्षी अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल,जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार,जिला क्रीड़ा पदाधिकारी कैलाश राम,जिला ओलम्पिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा,सचिव राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी,सांसद प्रतिनिधि प्रफुल्ल पांडे तथा विधायक प्रतिनिधि विनय कुमार उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों को जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार द्वारा अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर पौधा और स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया।। तत्पश्चात मशाल/दीप प्रज्वलित और गुब्बारा उड़ाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण के लिए शपथ दिलाई गई। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह ने अपने संबोधन में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप जिला और राज्य के साथ साथ देश का भी नाम रौशन करे। उन्होंने कहा कि जब भी जिस रूप में उनकी आवश्यकता हो तो मुझे याद करें। हर परिस्थितियों में खड़ा मिलूंगा। वहीं सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने कहा कि कहा कि खेल एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है।यह हमारे अंदर प्रेरणा,साहस,अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है। वर्तमान समय में खेल का हर क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा महत्व है।उपायुक्त कृतिश्री जी ने कहा कि खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिंता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है। साथ ही यह खिलाड़ियों को उनके लिए नाम और प्रसिद्धि देने की भी क्षमता रखता है। अतः खेल को व्यक्तिगत लाभ के साथ साथ पेशेवर लाभ के लिए भी खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर न सिर्फ जिले और राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम रौशन करें। जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी ने कहा कि खिलाड़ी हारने के बाद हतोत्साहित न हो और ज्यादा मेहनत करें। खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए मेहनत करने पर बल दिया।वहीं मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंड के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से एथेलेटिक्स से 3000 मीटर, 1500 मीटर, 800 मीटर,600 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर,100 मीटर, भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेक,4100 एवं 4400 रिले रेस ,ऊँची कूद, लम्बी कूद वॉलीबाल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो खो तीरंदाजी आदि प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है।खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन में एडीपीओ राकेश पांडेय, एपीओ विनय कुमार जायसवाल, शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार,अबोध कुमार,राघवेंद्र चौधरी,सुबीर कुमार,जिला बॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव सह तकनीकी पदाधिकारी मो शाहबान समेत अन्य शारीरिक शिक्षक अहम भूमिका निभा रहे हैं।