

लावालौंग/चतरा : प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत सिलदाग गांव में बीते दिन तेज बारिश के दौरान कुदरत की कहर से एक गरीब परिवार को आजीविका पर गहरा असर पड़ा है। इनका वज्रपात से दो पशुओं की मौत हो गई। वज्रपात की चपेट में आकर गांव के रामप्रवेश यादव की एक गाय और विलास यादव का एक बैल घटनास्थल पर ही मर गया। इस घटना से दोनों परिवारों को लगभग 80 हजार रुपए से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के अधिकांश लोग खेती और पशुपालन पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे में पशुओं की असमय मौत से परिवारों की आजीविका पर गहरा असर पड़ता है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा से हुई इस क्षति की भरपाई सरकार द्वारा ही संभव है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि जांच कर जल्द से जल्द मुआवजा राशि प्रदान की जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके।
रिपोर्टर मो० साजिद