पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर समाहरणालय सभागार में शोकसभा आयोजित


Chatra : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन जी के दुखद निधन पर आज समाहरणालय सभागार, चतरा में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। शोकसभा की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ दिवंगत आत्मा की शांति हेतु की गई। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री शिबू सोरेन जी के द्वारा झारखंड के सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। शोकसभा का समापन श्रद्धांजलि स्वरूप मौन प्रार्थना के साथ किया गया।
add a comment