लावालौंग के बघमरी में सड़क बनी नाला, लोगों का आवागन ठप,ग्रामीणों के द्वार इस सड़क को श्रमदान कर किए थे मरम्मत
Chatra : लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मंधनियां पंचायत के ग्राम हुटरू टोला बघमरी में लगातार बारिश होने से लगभग सौ मीटर की दूरी तक रास्ते नाला में तब्दील हो गई है यूं ही कहे तो छोटी नदी बनकर पानी बह रही है और लोगों की आवा गमन ठप है...