Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, July 5, 2025
Chatra News

23 किलो 340 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।बरामद अफीम का बाजार मूल्य एक करोड़ रु

चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के हदहदवा जंगल से पुलिस ने गुरुवार की देर शाम मिली गुप्त सूचना के आधार पर 23 किलो 340 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम संतोष कुमार (19 वर्ष) है,जो थाना क्षेत्र के पांडेय टोला मुहल्ले का रहने वाला है।चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के राजा टांड़ से कुलेश्वरी मंदिर,मेला टांड़ जाने वाले रास्ते में कुछ लोग अफीम की खरीद बिक्री करने वाले हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी शुभम् खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम को सफलता प्राप्त हुई है।इस संबंध में थाना कांड संख्या 48/2025 दिनांक 3/07/2025,धारा 18(बी)/22(सी)/ 27(ए)/28/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया है कि बरामद अफीम रांची के तुपुदाना इलाके से गिद्धौर लाया गया था और ट्रेन के माध्यम से इस अफीम को चंडीगढ़ भेजा जानेवाला था। एसपी ने बताया कि जिस सप्लायर के माध्यम से अफीम लाया गया था। उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। बताया कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रु आंकी जा रही है।

Leave a Response