

लावालौंग/चतरा : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत बांदु में 22 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को ग्रामीणों द्वारा छठ घाट की साफ सफाई की गई एवं छठ पूजा की बैठक उगन साहू की अध्यक्षता में की गई बैठक में सर्वसम्मति से पप्पू कुमार साहू को अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंहा को सचिव एवं नीतीश कुमार साहू को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा हर्षोलाश के साथ धूम धाम से छठ पूजा मनाया जाएगा एवं छठ घाट की सजावट आकर्षक रूप में की जाएगी।
बैठक को सफल बनाने में छठ पूजा के कार्यसमिति सदस्यचंदन साहू संजय साहू राकेश साहू कृष्णा साहू विजय साहू शंभु साहू उमेश साहू होरिल साहू कुंवर साहू चेतलाल साहू नागो साहू बढ़न साहू बालेश्वर शास्त्री सुरेन्द्र साहू युगल साहू अरुण साहू अजय साहू विकाश कुमार पंकज कुमार गुड्डू साहू एवं अन्य ग्रामीण शामिल थे।
रिपोर्टर मो० साजिद