

लावालौंग/चतरा : प्रखंड मुख्यालय में धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध क्लीनिकों पर आखिरकार प्रशासन का डंडा चल गया। गुरुवार को बीडीओ सह सीओ विपीन कुमार भारती के नेतृत्व में की गई छापेमारी में दो क्लीनिकों को तत्काल सील कर दिया गया है। जिसमें थाना के समीप मो० इस्तियाक के द्वारा संचालित चांद क्लीनिक और दुसरा बाजार टांड़ स्थित बंगाली डॉक्टर का क्लीनिक शामिल है। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर चंदन के साथ संयुक्त टीम ने प्रखंड मुख्यालय के अधिकांश क्लीनिकों की बारीकी से जांच की। इस दौरान कई क्लीनिक संचालकों नें अपने कागजात प्रशासन को सौंपे।जबकि कुछ संचालक बीडीओ सह सीओ की टीम के द्वारा जांच की सूचना पाकर क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गए।बीडीओ विपीन कुमार भारती नें साफ कहा है कि अवैध रूप से संचालित किसी भी क्लीनिक को बख्शा नहीं जाएगा।जिनके पास क्लीनीक संचालन करने का वैध प्रमाण पत्र नहीं है उन पर कड़ी कानूनी कारवाई होगी।उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि सही इलाज के लिए सिर्फ पंजीकृत चिकित्सकों पर भरोसा करें।इस कारवाई से इलाके के फर्जी डॉक्टरों और अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्टर मो० साजिद