NFSA एवं JSFSS के तहत शत-प्रतिशत उठाव का निर्देश, गोदामों की मरम्मति शीघ्र पूरी करने का आदेश


Chatra : उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) अंतर्गत खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण समय पर सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी पात्र लाभुक वंचित न रहे।बैठक में भवन प्रमंडल, चतरा के कार्यपालक अभियंता को प्रखंड स्तरीय गोदामों की मरम्मति का कार्य शीघ्र पूरा करने, जिला सहकारिता पदाधिकारी को चयनित पैक्स की SOP मानकों के आधार पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा पैक्स की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को लाभुकों का ई-केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तेज करने और छह माह या उससे अधिक समय से खाद्यान्न नहीं उठा रहे कार्डधारियों का सत्यापन कर उनके कार्ड रद्द करने को कहा गया। उपायुक्त ने पीवीटीजी (PVTG) लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने और प्रत्येक माह वरीय पदाधिकारियों द्वारा झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदामों का निरीक्षण कराने का निर्देश दिया। वहीं, कुंदा प्रखंड में आधार पंजीकरण केंद्र खोले जाने की भी बात कही गई। बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीतू सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, एफसीआई उठाव प्रभारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।