24.5 किलो डोडा के साथ तस्कर गिरफ्तार,एसडीपीओ अविनाश कुमार में प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
चतरा पुलिस ने 24.5 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार तस्कर लावालौंग थाना क्षेत्र के खड़िया शेरका गांव का रहने वाला है। जिसका नाम बबलू खाना है। यह एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोमे मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान उक्त व्यक्ति पुलिस को देखते ही बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया। परंतु पुलिस ने उसे पिछा कर पकड़ लिया। जांच के दौरान प्लास्टिक के बोरा में करीब 24.5 कि०ग्रा० डोडा बरामद किया है। पुलिस ने बाइक भी बरामद किया है। अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव, सत्यवान कुंभकार, सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह सहित प्रतापपुर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।
add a comment