Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

चतरा – विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कीर्ति श्री से मिल कर उन्हें प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आज भारत की जनसंख्या 146 करोड़ पार कर चुकी है पूरे विश्व का जनसंख्या का 17.8 प्रतिशत भार सिर्फ भारत की है ऐसे में विकास ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हो रही है वहीं जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण प्रतिपल गृह युद्ध की आशंका बढ़ रही है। एक वर्ग एक संतान की प्रवृत्ति अपना रही है तो एक समुदाय अंधाधुंध संतानोपति करने की प्रवृत्ति अपना रही है जो भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति विघटनकारी हो सकती है। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग किया गया है कि जनसंख्या नियंत्रण के उचित समाधान के लिए शीघ्र कानून बनाया जाए। जनसंख्या नियंत्रण कानून भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व और समूची मानवता के लिए अत्यन्त आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव सुभाष सिंह, उपाध्यक्ष बसंत पांडे, रामेश्वर विश्वकर्मा,बिनोद शर्मा, प्रदीप शर्मा, अमरेन्द्र सिंह, अनील पाठक, अमित पांडे, कौशल मिश्रा, बीरेंद्र पांडे, विकास पांडे, बिनोद भोक्ता, बलबीर पासवान शामिल थे।

Leave a Response