

Chatra : मुहर्रम पर्व-2025 को शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने हेतु समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने की, वहीं पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए समाजसेवी, धर्मगुरु, ताजिया कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधि, एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री ने कहा कि “मुहर्रम का पर्व आपसी सद्भाव, संयम और त्याग का प्रतीक है। जिले में इसका शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण आयोजन सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ तैयार है तथा आमजन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। सभी समुदायों से अपेक्षा है कि वे आपसी समन्वय और सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखेंगे।पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल ने बैठक में सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि मुहर्रम के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगे उन्होंने सोशल मीडिया पर निगरानी को लेकर कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने अथवा भ्रामक/उत्तेजक पोस्ट साझा करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। साइबर सेल की टीम सक्रिय रहेगी और ऐसे किसी भी गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आमजन से अपील है कि वे किसी भी असत्य या संदिग्ध सूचना को बिना सत्यापन के साझा न करें, तथा किसी भी आपत्तिजनक सामग्री की जानकारी तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। इसके लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका नंबर 9334103793 है। यह कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय रहेगा। किसी भी आपात स्थिति या शांति भंग करने वाली सूचना के लिए नागरिक इस नंबर पर सीधे संपर्क करें। बैठक में जुलूस के मार्ग, ताजिया के संचालन, लाइटिंग, पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सीय सुविधा, विद्युत आपूर्ति, तथा यातायात नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। समाज के प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखते हुए प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। अंत में उपायुक्त महोदया ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो।”