

हजारीबाग : खिरगांव चौक के पास की सड़कें बदहाल हालत में हैं, जहां गड्ढों के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह सड़क लेपो रोड सहित आसपास के गांवों को शहर से जोड़ती है और रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहन इस पर चलते हैं।स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। समाजसेवी बाबर कुरैशी ने सवाल उठाया है कि मुहर्रम के जुलूस इन गड्ढों जैसी सड़कों से कैसे सुरक्षित गुजरेंगे? उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि मुहर्रम के जुलूस से पहले सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। अब सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है?
add a comment