लावालौंग प्रखण्ड के बांदू में 72 किसानों के बीच धान बीज का हुआ वितरण किसानों में हर्ष का माहौल


Chatra : लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के लावालौंग पंचायत अंतर्गत बांदू गांव में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा 72 किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया नेमन भारती तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन भारती भी विशेष रूप से शामिल हुए। बीज वितरण के दौरान किसानों को मादक पदार्थों की खेती से दूर रहने और वैकल्पिक फसलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। किसानों ने इस पहल पर प्रसन्नता जताई। उनका कहना था कि इस समय में बीज मिलना किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि आमतौर पर उन्हें बीज खरीदने के लिए ऋण तक लेना पड़ता है। कृषि विभाग की यह पहल उनके लिए राहत लेकर आई है। मौके पर बीटीएम वीरेंद्र प्रसाद, एटीएम चंद्र भूषण गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित थे।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद
add a comment