चतरा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त अबु इमरान ने सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित चिकित्सकों/कर्मियों संग स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्यों की गहन समीक्षा कर दिए कई आवश्यक निर्देश।
चतरा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिले के स्वास्थ्य व्यवस्थओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की से समीक्षा बैठक की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य संबंधित कार्यों से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के एवज में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत अब तक किए गए विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा किया। इनमें मुख्य रूप से गर्वभवती महिलाओं का ए०एन०सी रजिस्ट्रेशन, उनका HIV टेस्ट, उन्हें आयरन की गोली देने, संस्थागत प्रसव, नवजात शिशु का औसतन वजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से एसएनसीयू के लिए रेफर किए गए बच्चें, एमटीसी बेड ऑक्यूपेंसी एवं एमटीसी भवन की स्थिति समेत अन्य विषयों पर समीक्षा किया। उपायुक्त ने गर्वभवती महिलाओं का ए एन सी रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने, गर्वभवती महिलाओं का शतप्रतिशत HIV/ ग्लूकोज/ हेमोग्लोबिन टेस्ट समेत अन्य टेस्ट सुनिश्चित करने, उन्हें आयरन की गोली देने एवं उनका सेवन करने हेतु प्रेरित करने समेत सामान्य से कम वजन वाले नवजात बच्चों को एसएनसीयू में रखने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने वजन नापने की मशीन समेत अन्य मशीन की भी जानकारी लिया। वहीं उपायुक्त ने बीसीजी कवरेज, पोलियो की भी जानकारी लेते हुए समय और बच्चों को बीसीजी लगाना एवं पोलियो के रोकथाम के लिए डिस्ट्रिक्ट पोलियो टास्क फोर्स द्वारा सक्रिय होकर जिले में एक भी योग्य बच्चा पोलियो ड्राप से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने फैमिली प्लानिंग की स्थिति एवं उन्हें दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि की भी जानकारी लिया, उपायुक्त ने विभाग द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि का लाभ शतप्रतिशत देने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने आंखों के जांच हेतु विद्यालयों में कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया। जिससे बच्चों के आंखों का जांच कराई जा सके। साथ हीं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत को लेकर भी उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। जिससे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। इस बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन चतरा डॉ एस एन सिंह समेत उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा/ कुष्ठ/ मलेरिया पदाधिकारी, चतरा अस्पताल प्रबंधक, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई एवं अन्य संबंधित मौजूद थे।