मयूरहंड : कदगावां कला पंचायत भवन में आपके योजना आपकी सरकार आपके द्वार बीडीओ साकेत सिन्हा प्रमुख मिक्की देवी मुखिया अशोक कुमार दीप प्रज्ज्वलित कर योजना का शुभ प्रारम्भ किया संबंधित वही शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग,मनरेगा,वन विभाग, भूमि संबंधी सहित अन्य विभाग के लोगो को स्टॉल लगया गया। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन का स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया लाभुको की समस्या संबंधित आवेदन लिया लिया गया और उसका तुरंत निष्पादन किया गया। मौके प्रखण्ड के सभी विभाग के पदाधिकारी, पंचायत समिति, वार्ड उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ,अनिल सिंह, रामजीवन दास संतोष कुमार आलोक सिंह अशीष कुमार सुभाष ह्रदय कुमार थे।
add a comment