लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत अतिप्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले रिमी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। तथा वर्षा होने के कारण पर भारी संख्या में लाभुक को अपनी आवदेन देने तथा साथ ही साथ निष्पादित अपने आवदेन को करवाते हुए देखा गया। इस कार्यक्रम को विधिवत पंचायत के मुखिया सुग्गी देवी तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने सामूहिक रूप से फीता काट कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर आगाज़ किया। इस शिविर में प्रखण्ड तथा अंचल, नरेगा के सभी पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर शिविर आयोजित को सफल बनाया।
लावालौंग संवाददाता, मो0 साजिद
add a comment