Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

मिट्टी का सुरंग धसने से चार युवतियां मिट्टी में धसी एक गंभीर रूप से घायल तीन की मौत

 चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड के बरूला कोचुआ के जोगनी जंगल में मिट्टी का सुरंग धसने से चार युवतियाँ गंभीर रूप से घायल तीन की मौत बता दें की दीपावली को लेकर घर पुताई के लिए दूधिया मिट्टी लेने गई थी युवतियाँ के साथ यह हादसा हुआ सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक लव कुमार प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार दल बल के साथ पहुंचे और जेसीबी व ग्रामीण के मदद से महिलाओं को रेस्क्यू कर निकाला गया और उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र परतापुर भेजा गया जिस में एक की इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में चल रहा है बता दें कि मृत्य युवतियाँ में आरती कुमारी, मोनिका कुमारी, पिंकू कुमारी शामिल है सभी बिलासपुर के रहने वाली है मृत्य युवतियाँ का शव पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया

Leave a Response