Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra News

चतरा जिले के दोनों विधानसभा से एनडीए गठबंधन की जीत हुई

चतरा विधानसभा में वोटों की गिनती के बाद एनडीए समर्थित एलजेपी के जनार्दन पासवान को ईवीएम से 1 लाख 9 हजार 19 वोट और पोस्टल बैलेट पेपर से 1 हजार 3 सौ 78 वोट मिले. जबकि राजद की रश्मि प्रकाश को ईवीएम से 90 हजार 919 और बैलेट पेपर से 796 वोट मिले. सिमरिया विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित बीजेपी के कुमार उज्जवल को ईवीएम से 1 लाख 11 हजार 906 और पोस्टल बैलेट पेपर से 1 हजार 67 वोट मिले, जबकि जेएमएम के मनोज चंद्रा को ईवीएम से 1 लाख 7 हजार 905 और पोस्टल बैलेट पेपर से 1 हजार 266 वोट मिले. इस तरह चतरा विधानसभा से एनडीए समर्थित एलजेपी के जनार्दन पासवान 18 हजार 923 वोटों से जीते, जबकि सिमरिया विधानसभा से एनडीए समर्थित बीजेपी के कुमार उज्वल 4 हजार 200 वोटों से जीते. चतरा जिले के दोनों विधानसभा क्रमश: चतरा और सिमरिया में एनडीए गठबंधन ने इंडिया गठबंधन को हरा दिया. इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एनडीए समर्थित बीजेपी के कालीचरण सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल कर इंडिया गठबंधन को हराया था. ज्ञात हो कि आज गिनती शुरू के घण्टों बाद तक सन्नाटा पसरा हुआ था।लोग जीत को लेकर कश्मोश में थे।यही कारण है कि खुल कर लोग नहीं आ रहे थे।सत्ता पक्ष की हारने के आसार नजर आते ही लोगों की भीड़ मतगणना स्थल पर उमड़ पड़ी।जीत की जशन में लोग आतिशबाजी शुरू कर दी।दूसरा पक्ष हार स्वीकार करते हुए लौटते देखे गए।हालांकि जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय स्थित चौक चौराहों पर सुबह से ही पुलिस बल को तैनात किया रखा था।

Leave a Response