इटखोरी थाना में थाना दिवस का आयोजन हुआ। यहां कुल 6 आवेदन आए। जिसमें तीन का निपटारा तुरंत किया गया। तीन आवेदन को अगले बुधवार को किया जाएगा। 3 आवेदन में इटखोरी प्रखंड के ग्राम बोंगा और राजबर इटखोरी का निष्पादन किया गया! इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा की ग्रामीणों ने अपने अपने जमीन को लेकर बार बार लड़ाई करते रहते थे, दोनों पछो ने अपने सहमति से मिल कर जमीन का निष्पादन किया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिओ राम विनय कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा, ऐससाईं बंटी यादव, करनी पंचायत के पूर्व मुखिया सीताराम दांगी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
संवाददाता संतोष कुमार दास
add a comment