Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  रमेश घोलप की अध्यक्षता में चेकनाका, अवैध शराब, खनन, मादक पदार्थ, धारा 107, एम0सी0सी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा रमेश घोलप की अध्यक्षता में चेकनाका, अवैध शराब, खनन, मादक पदार्थ, धारा 107, एम0सी0सी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में अधिष्ठापित चेकनाका पर की जा रही कार्रवाई, अवैध शराब व अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई, अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, मादक पदार्थ, धारा 107, एम0सी0सी से संबंधित विन्दुओं पर क्रमवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उन्होने अधिष्ठापित चेकनाका पर व्यापक रूप से निरंतर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं अवैध शराब व अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध भी जिले भर में अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा यह सुनिश्चित करें कि जिले में किसी भी सुरत में अवैध शराब का क्रय विक्रय न हो अगर इस तरह की सूचना मिलती है तो अविलम्ब संलिप्त लोगों के उपर कार्रवाई करें। वहीं अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध भी छापेमारी अभियान निरंतर चलाकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मादक पदार्थ के क्रय विक्रय को लेकर कहा निरंतर छापेमारी अभियान चलाकर आवश्यक रूप से कार्रवाई करें । वहीं उन्होने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के निमित आचार संहिता लागू है इसका सख्ती से पालन कराएं। उन्होंने कहा विद्यालय में पेयजल शौचालय, साफ सफाई समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं हो यह सुनिश्चित किया जाए। यह ज्ञात हो कि निर्वाचन के दौरान काफी गर्मी होगी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी जगह फोर्स भी नियुक्त किए जाएंगे उन स्थानों पर भी पेयजल, शौचालय, साफ सफाई की व्यवस्था कर ली जाए। निर्वाचन के दौरान अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि देखी जाती है तो लापरवाह व रुचि नहीं लेने वाले पदाधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक चतरा विकास कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त चतरा पवन कुमार मण्डल, वन प्रमण्डल पदाधिकारी चतरा दक्षिणी मुकेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा, सिमरिया, टण्डवा, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response