चतरा सदर sdpo अविनाश कुमार ने कोयला माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान, विभिन्न स्थानों से डेढ़ हाइवा, अवैध कोइला जप्त
चतरा सदर सड़ीपीओ अविनाश कुमार ने मंगलवार को राजपुर थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया इस दौरान थाना क्षेत्र के बारा टांड व बेंगो खुर्द व बेंगो गांव में रखे अवैध कोइला जप्त किया है, बेगो गांव में एक घर में लगभग एक ट्रेक्टर, पानी टंकी के पास लगभग पांच टन व बारा तांड से भी बरामद किया गाय, फिलहाल डंपा किया गया कोइला को थाना प्रभारी विकाश पासवान के निगरानी में थाना लाने की तैयारी की जा रही है, सड़ीपीओ अविनाश कुमार ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर करवाई की गई है, कोइला को सीज कर लिया गया है, दोषियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी
add a comment