केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव श्री रूपेश ठाकुर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा और आकांक्षी जिला चतरा में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। संकल्प यात्रा को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश




चतरा। संयुक्त सचिव एवं महानिदेशक श्रम कल्याण भारत सरकार सह जिला प्रभारी पदाधिकारी चतरा श्री रूपेश कुमार ठाकुर, भारत संकल्प यात्रा व आकांक्षी जिला तथा आकांक्षी प्रखण्ड का समीक्षा करने पहुंचे चतरा।
सर्वप्रथम श्री रूपेश कुमार ठाकुर के चतरा आगमन पर उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात जिला में होने वाली विकास भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकास भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जानकारी दिया कि जिले में मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। इस संदर्भ में किए गए तैयारियों की सराहना करते हुए कहा ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए. प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा अनेक स्तर पर प्रयास किए जा रहे है।आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अंतोदय योजना, पेंशन योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, उज्जवला योजना, हर घर जल योजना, अटल पेंशन आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी पांच क्षेत्रों के विभिन्न सूचकांकों की जानकारियों को क्षेत्रानुसार विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही बेस लाईन डाटा में किए गए सुधार और कार्यक्रम से जुड़े अन्य गतिविधियों के बारे में भी बताया। चतरा जिला का डेल्टा रैंक 90, शिक्षा में 7, स्वास्थ्य और पोषण में 97, कृषि और जल संसाधान में 41 है, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास में 72, बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में 92 रैंक रहा। इस पर उन्होने रैकिंग में सुधार हेतु सुझाव दिए।
आकांक्षी प्रखण्ड
आकांक्षी प्रखण्ड की समीक्षा के क्रम में उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मयुरहंड से शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लिया और कहा कि आकांक्षी प्रखण्ड कि विकास में आपकी भुमिका महत्वपूर्ण है। उक्त मौके पर उन्होने कहा सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आकांक्षी प्रखण्ड के विकास में संचालित योजनाओं को ससमय दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करें, जिससे जिले का बेहतर विकास हो सके।बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त श्री अबु इमरान, उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता, वन प्रण्मडल पदाधिकारी उत्तरी वन प्रमण्डल राहुल मीणा, निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीन्द्र भगत, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि गरिमा सिंह, अमित भारती, दीपांशी निगम समेत सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक के पश्चात उन्होंने जिले के आकांक्षी प्रखंड मयूरहंड के मंझगावां पंचायत पहुंच संचालित योजनाओं का जायजा लिया। वहीं पंचायत भवन में सभी पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली और आगे के विकास कार्यों पर भी चर्चा किया।