Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

अर्घ्य देकर लौट रहे दो लोगों की मौत मोटरसाइकिल दुर्घटना में हुई, दो घायल

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते रात हांसबों गांव के समीप हुवे मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों व्यक्ति छठ तालाब से अर्घ्य अर्पित कर लौट रहे थे। मृतक दोनों व्यक्तियों में एक पवन कुमार 17 वर्ष डमदोईया, तथा दूसरा माधो राणा हांसबो का नाम शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पवन कुमार , विकास कुमार और दिनेश कुमार तीनों एक ही मोटरसाइकिल से सोनपुर हफुआ छठ घाट अर्घ्य देने गए हुवे थे। अर्घ्य देकर तीनों वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल हांसबो के समीप अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान अर्घ्य देकर पैदल घर लौट रहे 50 वर्षीय माधो राणा रोड क्रॉस करने के क्रम में मोटरसाइकिल के चपेट में आ गए। जिसमें पवन कुमार और माधो राणा गंभीर रूप से घायल हो गए। पवन सहित उसके तीनों दोस्तों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल चतरा लाया गया। जबकि माधो राणा के परिजन उसे डायरेक्ट हजारीबाग के गए। इधर पवन को प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कालेज रेफर किया गया। इस क्रम में दोनों की मौत जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई। इधर मोटरसाइकिल पर सवार पवन के अन्य दो साथी विकाश कुमार और दिनेश कुमार का उपचार स्थानीय आरबी हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

Leave a Response