चतरा :-गिद्धौर थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक, पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।शिविर में गिद्धौर के भुनेश्वर रजक व इंद्रदेव राणा के बीच चला रहा जमीन विवाद का मामला आया।इस मामले में रीना लता तीसरे पक्ष के रूप में उपस्थित हुई। इस मामले में सभी प्रतिवादी को सिविल न्यायालय जाने का सुझाव दिया गया।वही दूसरा मामला इचाक के सुशील कुमार वर्मा,रतन सिंह व लक्ष्मी सिंह वगैरा का आया। जिस पर अंचल अधिकारी ने शांति से स्थानीय स्तर पर समझौता करने का सुझाव दिया। जबकि समझौता नहीं होने के उपरांत उन्हें भी सिविल न्यायालय जाने का आदेश प्राप्त हुआ।
संवाददाता,कुदुस आलम
add a comment




