चतरा में तालाब में डूबने से दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल चाची और भतीजा नहाने के लिए तालाब गए गए थे. इसी दौरान भतीजा का पैर फिसलने लगा जिससे चाची को लगा की वह डूबने वाला है जिसे देखकर अपने बच्चे को बचाने के लिए तालाब में कूद गई लेकिन तालाब में अधिक पानी होने के कारण चाची भी इस दौरान डूब गई और दोनों की मौत हो गई. यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के उटा गांव का हैl घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम गांव पहुंची है और स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. ग्रामीण पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
खबर में मृतक का कोई नाम नहीं आधी अधूरी खबर को पूरा भेजें