चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा एवं सिमरिया द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर एडवाइजरी जारी, भड़काऊ एवं विवादित पोस्ट करते पकड़े जाते हैं तो उनके विरूद्ध की जाएगी कड़ी कानूनी कार्रवाई
चतरा जिला प्रशासन जिले वासियों से अपील करता है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जातिगत, धार्मिक या सामाजिक भावना आधारित भड़काऊ पोस्ट न डालें। इस तरह के पोस्ट से आम जनमानस को दूर रहने की आवश्यकता है, तभी सामाजिक समरसता और सौहार्द बनी रहेगी। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी चतरा द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर एडवाइजरी जारी किया गया है। सर्वसाधारण से यह अपील की जा रही है कि वाट्सअप, फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर किसी भी तरह के ऐसे पोस्ट शेयर नहीं करें, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़े और लोगों के बीच तनाव पैदा हो। किसी भी तरह का अफवाह फैलाना और शांति भंग करना एक तरह का अपराध है। यदि गलत सूचना फैला कर कोई शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन को दें। गलत सूचना फैलाने वाले के ऊपर कोठर कार्रवाई की जाएगी। भड़काऊ पोस्ट करने से बचे और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें