कोल इंडिया लिमिटेड की परियोजना ज्योत्सना को लागू करने हेतु उधम लाइफ केयर लिमिटेड द्वारा इटखोरी प्रखंड के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
चतरा : इटखोरी प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी इटखोरी अन्वेशा ओना के निर्देशानुसार कोल् इंडिया लिमिटेड की एम कप csr परियोजना – ज्योत्सना को लागू करने हेतु उधम लाइफ केयर लिमिटेड द्वारा इटखोरी प्रखण्ड के सभागार में एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें तेजस्विनी परियोजना के सभी कर्मी, महिला पर्यवेक्षिका तथा सेविका उपस्थित हुई। ट्रेनर डॉ रौशनी के द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित व M – CUPs के उपयोग के बारे में और इससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया तथा प्रशिक्षण के अंत में सबको M- CUPs वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेजस्विनी परियोजना के प्रखण्ड समन्ववक श्री राम पाठक, महिला प्रवेक्षिका संध्या कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।वही प्रशिक्षण में प्रखंड कोर्डिनेटर श्री राम पाठक के द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत हमे डोर टू डोर खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर इससे होने वाले लाभ के बारे में बताना होगा मौके पर फील्ड कोर्डिनेटर बालगोविंद यादव ,स्नेहा कुमारी ,सेविका सह प्रखंड अध्यक्ष आंगनबाड़ी संघ इटखोरी पुष्पा कुमारी ,क्लस्टर कोर्डिनेटर, कुमारी रानी,पुष्पा रानी,प्रियंका कुमारी,रिंकी कुमारी,लीला देवी ,संगीता कुमारी ,किरण कुमारी के साथ साथ आंगनबाड़ी सेवीकाए ,साहिकाए व युवा उत्प्रेरक उपस्थित रहे!