Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर सड़क को बनाया

Chatra : लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के मंधनियां पंचायत अंतर्गत बघमरी गांव में मुख्य सड़क से गांव तक जाने आने की रास्ता जर्जरएवं पथरीलित थी लोग पगडंडियों के सहारे लोग चला करते थे। इस दशा से तंग आकर ग्रामीणों ने चंदा जमा कर जेसीबी मशीन से कच्ची सड़क बनाया। ग्रामीणों ने रोष व्याप्त करते हुए कहा कि सरकार की अधिकारियों व नेताओं ने नींद की चैन ले रहे हैं, या फिर कुर्सी पर बैठ कर आराम फरमा रहे हैं, हम लोगो को सुध लेने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि यह जर्जर सड़क की जानकारी मुखिया समेत कई जनप्रतिनिधियों को दी थी परंतु इस रास्ते को अनदेखा किया गया इसके बाद ग्रामीणों ने नाराज होकर मुख्य सड़क से बाजार डहर गांव की नाले तक लगभग 400 मीटर दूरी रास्ता को जेसीबी मशीन से गुरुवार को बनाया है वही गांव के ही सुरेश गंझू एवं दशरथ गंझू ने बताया कि रास्ते खराब रहने से लोगों को ग्राम हुटरू स्थित मुख्य सड़क से गांव तक आने-जाने में काफी परेशानियां होती थी तथा बीमार पड़े लोगों को लाने ले जाने में काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाने के लिए मुख्य सड़क तक पैदल लाया जाता है उन्होंने बड़ी बात यह भी बताया कि रास्ता खराब होने से हम लोगों की रिश्ता भी नहीं लगती है मौके पर माधो गंझू, दासो गंझू,नरेश गंझू, राजदेव गंझू समेत कई ग्रामीण शामिल थे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response