

चतरा शहर से सटे ईलाके में अज्ञात अपराधियों का तांडव, सदर थाना क्षेत्र के चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित डीएवी स्कूल के समीप बभने मनोकामना मंदिर के परिसर ने दिया घटना को अंजाम। बंधु यादव नामक युवक को गोली मारी गई है पेट और छाती मे लगी गोली। गंभीर अवस्था में पुलिस ने बंधु यादव को उपचार के लिए लाया सदर अस्पताल जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने किया बेहतर इलाज के लिए किया रेफर, स्थिति गंभीर बनी हुई है । घटना के बाद मौके से फरार हुए हथियारबंद अपराधी। अपराधियों के धर पकड़ को लेकर अभियान में जुटी सदर थाना पुलिस। गोलिबारी की घटना से ईलाके मे दहशत का माहौल। सीडीपीओ संदीप सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम राजा व सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव दलबल के साथ घटनास्थल मनोकामना मंदिर के पास पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली,सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और वे पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना चतरा में बढ़ती आपराधिक वारदातों की ओर इशारा करती है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, बंधु यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनके परिजन अस्पताल में चिंतित हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।