

गिद्धौर/चतरा : थाना क्षेत्र के गांगपुर बांय के बीच मचनियां मोड़ समीप चतरा हजारीबाग मुख्य पथ में कोल वाहन हाइवा अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टक्कर मारते हुए पलट गया।साथ ही इस घटना में चालक बाल बाल बच गया और उप चालक को हल्की चोट आई है।घटना गुरुवार की सुबह की है। हईवा चालक ने बताया के अमरपाली से कोयला लेकर कटकमसांडी डंप पर खाली करने जा रहा था इसी बीच मचैनियाँ मोड़ के समीप आधा दर्जन नीलगाय सड़क पार करने लगा और अचानक नीलगाय को देख उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ में टक्कर मारते हुए गाड़ी सड़क पर पलट गई। घटना की सुचाना स्थानीय थाना को दिया गया।बतादें की वैसे भी हाइवा चालक ट्रिप लगाने के चक्कर मे गाड़ी की रफ्तार काफी तेज रहती है।जिससे आये दिन कई कोलवाहन हाइवा पलट जाता है।साथ ही मुख्य सड़क के किनारे गांव के ग्रामीणों को भी काफी भय बना रहता है।फोटो पलटा हाइवा