

चतरा जिले के पत्थलगड्डा थाना पुलिस ने गुरुवार को छापामारी कर 03 किलो 26 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिंघानी टोला ललकीमाटी रोड पर अफीम की खरीद बिक्री की जानेवाली है। सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम् खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम में सोनू यादव के मोटरसाइकल से 1 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनू यादव ने पूछताछ में बताया कि उसने अफीम की खरीदगी हजारीबाग जिला के पेलावल थाना क्षेत्र के शिवपुरी के रोड न 17 के रहनेवाले दो लोगों से की है। सूचना के आलोक में एक छापामारी टीम को हजारीबाग भेजा गया। टीम ने पेलावल थाना क्षेत्र से 2 किलो 26 ग्राम अफीम के साथ एक अन्य तस्कर पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य तस्कर हरीश कुमार भागने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्करों के पास से एक मोटरसाइकिल,वजन करनेवाली मशीन,एक स्टील का डब्बा,तीन मोबाइल, दो लैपटॉप,एक काला बैग,पांच एटीएम कार्ड,आधार कार्ड और आरसी कार्ड बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद अफीम खूंटी जिला से लाया गया था। उन्होंने बताया कि फरार तस्कर हरीश कुमार को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसकी गिरफ्तारी से बड़ी सफलत मिलने की उम्मीद है।