Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

आज उपायुक्त श्री अबु इमरान ने लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के बांदु व बिरहोर टोला पहुंच किया स्वेटर और कंबल का वितरण।मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों का भी लिया जानकारी

Chatra : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अबु इमरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्य वो आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा का निरीक्षण करने लावालौंग प्रखंड क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में प्रखंड के बांदू गांव में बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय व बृद्धलोगों के बीच कंबल का वितरण किया और वहीं हाउस टू हाउस जा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी लिया। उक्त मौके पर उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके परिवार या जानने वालों का नाम मतदाता सूची में सामिल नहीं है तो अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जा कर अपना या अपने जानने वालों नाम मतदाता सूची में शामिल करा लें। इसके पश्चात लावालौंग प्रखंड के बिरहोर टोला में जा कर बिरहोर परिवार के बच्चो के बीच स्वेटर का वितरण किया और परिवारों के बीच कंबल का भी वितरण किया। मौके पर उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी को बिरहोर टोला समीप आंगनबाड़ी केंद्र का रिपेयरिंग करने का निर्देश दिया।

Leave a Response