Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

चतरा में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में तीन की मौत

चतरा जिले सिमरिया थाना क्षेत्र के हजारीबाग बॉर्डर क्षेत्र के तलाशा स्कूल के समीप भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दो तेज रफ्तार बाइकों की आपसी टक्कर के कारण यह दर्दनाक घटना घटी। मृतकों में से एक की पहचान गोवा खुर्द गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ बिल्ला गंझू के रूप में हुई है, जो एक बस में कंडक्टर का काम करता था। अन्य दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पिकेट थाना प्रभारी राहुल दुबे ने बताया कि हादसा तलाशा स्कूल के पास हुआ, जहां दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। अन्य मृतकों की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्रों में जांच कर रही है। वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर गोवा खुर्द गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार, वीरेंद्र एक मिलनसार और मेहनती व्यक्ति था, जिसकी अचानक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। इस घटना ने तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को फिर से उजागर किया है। पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Response