Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, July 6, 2025
Chatra News

उत्पाद विभाग ने अभियान चलाकर जब्त किया भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ।दो शराब माफियों को पुछताछ के लिए अपने साथ चतरा ले गई उत्पाद विभाग।

प्रतापपुर /चतरा :उत्पाद विभाग चतरा ने गुरुवार को बड़ी कारवाई करते हुए अभियान चलाकर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के एघारा पंचायत के जुड़ी गांव में स्थित दो शराब तस्करों के किराना दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं बीयर की पेटियों को जब्त किया ।मौके से उत्पाद विभाग ने पुछताछ के लिए दो शराब माफियों को भी अपने साथ चतरा ले गई।गिरफ्तार शराब माफियों में जुड़ी गांव के शंकर साव का पुत्र प्रवीण कुमार तथा कमलेश्वर साव के पुत्र मनीष कुमार का नाम शामिल है।अभियान का नेतृत्व उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर निर्मल मरांडी ने किया।छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने दोनों शराब माफियों के दुकानों से किंगफिशर बीयर के 34 पीस,अंग्रेजी शराब बीसवेन के 24 पीस,नीब 15 पीस तथा आईबी के हाफ 24 पीस जब्त किया।इस संबंध में निर्मल मरांडी ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि एघारा के जुड़ी गांव स्थित दो किराना दुकानों में बिहार में खपाने के इरादे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं बीयर छुपा कर रखा हुआ है।सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने एक टीम गठित कर मौके पर भेजा जहां छापेमारी के दौरान गिरफ्तार दोनों शराब माफियों के दुकानों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं बीयर के बोतलों को जब्त किया गया। अभियान में निर्मल मरांडी के साथ साथ उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं सिपाही शामिल थे।

Leave a Response